औरत
औरत
ताकत की प्रतीक है औरत,
ममता की प्रतिरूप है औरत,
सहनता की प्रतिक्रिया है औरत,
सुंदरता की सही अर्थ है औरत,
नाचना ही नहीं,
नचाती हैं दुनिया को,
अपनी होशियारी से,
औरत घर की रौनक है,
औरत शक्ति की सही अर्थ है,
औरत के बिना जीवन
अंधकार है,
औरत की हर सोच,
हर कदम, होशियारी की प्रतीक है।।
