मित्र
मित्र
विश्वास की परछाई,
सही मार्गदर्शक,
जीवन की रोषनी,
समस्याओं में साथ देने की
महान व्यक्ति हैं मित्र,
मित्र के बिना जीवन अधूरा है,
स्वच्छ सन्देश ,दिल से सहायता
करने की महान शक्ति है मित्र,
मित्र के बिना जीवन अधूरा है,
सच्चा मित्र मिलना
भाग्य की बात है।।
