STORYMIRROR

Dr. K.Anitha

Others

3  

Dr. K.Anitha

Others

खाना

खाना

1 min
146

सुबह उठते ही ,

शुरू होती है,

पेट की पूजा,

गरम चाय पीते ही,

नाश्ता,

फिर एक और चाय,

फिर इंतजार रहेगा .....

दोपहर मजाधार खाने

केलिए,

थोड़ा सा आराम मिला.....

फिर शाम होते ही

गरमा-गरम पकोड़ा ,

इतना सब कुछ,

खाने के बाद,

फिर इंतजार रहेगा

रात की गरमा-गरम

चपाती खाने में,

खाना खाओ ,मजा लेलो

स्वस्थ को खराब न करके

मजा लेना,

असली पेट पूजा तो

वहीं हैं,वहीं है.....।।



Rate this content
Log in