"दीप ज्ञान त्यौहार "
"दीप ज्ञान त्यौहार "
जगमग जगमग हो रहा ,दीप ज्ञान त्यौहार
चलों धम्म के मार्ग पर, करों उसे साकार
करों उसे साकार , मानवता को मानना
सभी रहें सुख चैन,हिंसा को तुम टालना
बढे अमन संदेश,कदम धरें सभी पग पग
हुआ अंध का नाश,जहाँ है जगमग जगमग।
