STORYMIRROR

Shravani Balasaheb Sul

Romance Tragedy

4  

Shravani Balasaheb Sul

Romance Tragedy

शायद

शायद

1 min
403

राहें मुख्तलिफ हैं हमारी

शायद कल ठिकाना एक हो जाए

तुमसे दुबारा मिलने का

बहाना एक हो जाए


जो तकलीफ़ हैं आज

शायद कल वह मरहम हो जाए

ठुकराया जिसने आज

शायद कल वह हमदम हो जाए


आज कड़ी धूप हैं मगर

शायद कल कोई बरसात हो जाए

जो तुझे भिगाए मुझे भी भीगा दे

वह ऐसी कोई सौगात हो जाए


चांद हो तू मैं अकेली चांदनी

ऐसा कोई आसमां हो जाए

मैं तुझमें चमकू तू मुझमें चमके

ऐसा कोई समा हो जाए


जो दिल की तड़प हैं आज

शायद कल वह राहत हो जाए

मेरी तरह तुझे भी ले डूबे

तेरी बेरुखी वह चाहत हो जाए


तेरी नफरत की चिंगारी

शायद कोई शबनम हो जाए

कल तेरी थोड़ी मेरी थोड़ी

आंखें यू ही नम हो जाए


जो फकत तसव्वुर हैं आज

वह तस्वीर कल की हकीकत हो जाए

जो मेरे नाम लिख दे तू

कल तक की कहानी वह खत हो जाए


तू मेरी... मैं तेरी

हम एकादुसरे की क़ीमत हो जाए

जो सिर्फ़ मेरे पास हो

तेरा दिल वह गनीमत हो जाए


तोहमत न तुझपे कि तूने मिटाया

पर शायद मुझपे वह सितम हो

फिर से कैद होके निगाहों में तेरी

वजूद मेरा खतम हो जाए


तू मुझमें रोशन मैं तुझमें

रोशन ऐसी कोई रात हो जाए

जो नजर कह दे और दिल सुन ले

शायद फिर से वह बात हो जाए


तू मोहब्बत की रोशन किरण बन के आए

तो ज़िंदगी में नया सवेरा हो जाए

साए में फिर से उस रोशनी के

मैं तेरी हो जाऊँ तू मेरा हो जाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance