पर्व यह ज्योति पुंज का
पर्व यह ज्योति पुंज का
अपने भारत देश में,मनते पर्व अनेक
पर्व यह ज्योति पुंज का,भरें भावना नेक
भरें भावना नेक, सभी का मंगल होवें
मिटे रोग संताप, देखकर हर्षित होवे
बढे खूब समभाव, दीन के पूर्ण सपने
करें दीप का दान,देश को समझें अपने
दीपोत्सव पर आपको कोटिशः बधाइयाँ।
