इश्क़ का सुरूर।
इश्क़ का सुरूर।
जब छाया तेरे इश्क़ का सुरूर था,
वो दिन बहुत ही ख़ूबसूरत तो था।
पहली अपनी मुलाक़ात वो ही थी,
पहली बार दिल भी अपने मिले थे।
प्यार तेरा पा कर ख़ुशनसीब हुआ,
प्यार तेरा पतझड़ में बहार है हुआ।
सिर्फ और सिर्फ मेरा कुसूर ना था,
कुछ तो तेरी अदाओं का कुसूर था।
मेरे चारों तरफ तेरे प्यार का नूर था,
मेरी जीवन में तेरे प्रेम का सुरूर था।

