बारिश का मौसम।
बारिश का मौसम।
बारिश का मौसम होता है,
लगता सभी को सुहाना है।
बारिश की बूंदों के संग ही,
झूमे और भीगे ज़माना है।
सुनो तो तुम्हें बाहर आना,
बारिश का मौसम सुहाना।
भीगा-भीगा मौसम जाना,
भीगने हमारे साथ आ जा।
भीगा-भीगा समां हो गया,
झलक ज़रा हमको दिखा।
नाराज़गी बहुत हो गई ही,
अब तुम ज़रा मान जाओ।
सुनो जी तुम्हें बाहर आना,
बारिश का मौसम सुहाना।
भीगा-भीगा मौसम आया,
भीगना तुम संग मेरे आना।