पानी की प्रत्येक बूंद।
पानी की प्रत्येक बूंद।
दोस्तों पानी की प्रत्येक बूंद बहुत ही कीमती है,
हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लिए कीमती है।
पानी की एक बूंद के बिना ना इंसान रह सकता,
पानी की एक बूंद बिना ना कोई जीव रह सकता।
पानी की बूंद का महत्व उन लोगों से पूछना ज़रा,
जिन्हें पानी पीने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा।
दूरदराज़ इलाकों में पानी लाने के लिए भटकते हैं,
साफ़ और शुद्ध पेयजल की तलाश में भटकते हैं।
प्रकृति के द्वारा हम सभी को जल दिया गया है,
हम सबको जल बचाना पर व्यर्थ ना बहाना है।
जल के बिना जीवन असंभव सदा याद रखना है,
पानी को अब हमें हर हाल में सुरक्षित रखना है।
