मोहब्बत का मौसम।
मोहब्बत का मौसम।
मोहब्बत का मौसम है कहते हैं,
मोहब्बत का मौसम ये कहते हैं।
पांचवा मौसम मोहब्बत का भी,
इंतज़ार का मौसम भी कहते हैं।
मोहब्बत करना चाहता दिल ये,
मोहब्बत सच्ची चाहता दिल ये।
हमसफ़र मिले ऐसा ज़िन्दगी में,
पतझड़ को बहार करते दिल ये।
मोहब्बत रब का दूसरा रूप भी,
मोहब्बत रब का दूसरा नाम भी।
इबादत मोहब्बत की करनी हमें,
जब-तक जीवन जीना हमने भी।
