गांधी जी के तीन सिद्धांत
गांधी जी के तीन सिद्धांत


बरसों से हो रहा चलन इनका,
ये है, गांधी जी के तीन सिद्धांत,
बुरा मत देखो,
बुरा मत कहो,
बुरा मत सुनों
जब हो रहा हो अन्याय कही,
और टूटे धर्म की मर्यादा
जब जले रंजिश की आग कही,
और लुटे कुल की प्रतिमा
इन जुल्मों को तुम मत सहों
बुरा मत देखो।
यह तेरा है, ये मेरा है,
कलयुग का यह यह विषय जग-जाहिर है,
यहाँ दो बोल बोलकर मीठे तुम
करलों पूरी जो ख्वाहिश है,
क्या पाया अब तक किसी ने यहाँ
किसी अपने का अपमान भूलकर भी मत करों
बुरा मत कहों।
अगर लगे कोई बुरी बात कभी,
अपने लिए, या गैरौ के लिए,
सुन कर अनसुना तुम मत कर देना,
जो दोगे लौट कर आयेगा,
इस सत्य को कभी मत भूलों
बुरा मत सुनों।
सच मानो तो जीवन का आधार है ये,
बुरा मत सुनों, बुरा मत देखो, बुरा मत कहो।