STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Abstract

4  

Geeta Upadhyay

Abstract

थोड़ी सी नादानी

थोड़ी सी नादानी

1 min
175

गाड़ियों का काफिला 

जगह-जगह जाम 

किंतु बंद है अभी भी

मंदिरों में भगवान 

ताज्जुब है कि खुले हैं 

शराब के ठेके 


और दुकान

माना मिली छूट ने राहत दी है

दोस्तों अभी कोई संकट की

घड़ी थोड़े ही टली है 

घर पर रहें 

सुरक्षित रहें


हाथ धोएं 

मास्क पहने 

यह मंत्र यूं ही नहीं 

बताए जा रहे हैं 

देखिए लोग कैसे सोशल डिस्टेंसिंग 

की धज्जियां उड़ा रहे हैं 


कर्फ्यू के हटते ही अपनी

मनमर्जियां चला रही है

कहीं खुली हवा में

सांस लेने का मजा

बन ना जाए आप की सजा 


नंबर वन पावर ने भी

हाथ खड़े कर दिए हैं 

जनाब आप कौन सी जड़ी बूटी लिए हैं 

बचने को ऐतियात जरूरी है 

2 गज की बनानी दूरी है 


जंग जारी है खतरा अभी 

टला नहीं 

निगेटिव को पॉजिटिव

आने में लगेगा नहीं वक़्त

अगर हर शख्स संभला नहीं 


इतने दिनों करोनावारीयर 

फौज और सरकार की 

मेहनत पर पानी 

फेर देगी आपकी 

थोड़ी सी नादानी.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract