STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Others

4  

Geeta Upadhyay

Others

खट्टी मीठी यादें

खट्टी मीठी यादें

1 min
381



वो नन्हा सा

बचपन भुलाए नहीं भूलता

वो सखियों का बांकपन

नटखट चंचल शैतान बातूनी

यही तो कहा करती थी हमारी नानी

हम जो कहते थे चाहे सही हो या गलत

सबको भरनी पड़ती थी हामी

 वरना हमारी नाराजगी का डर

 सच कट्टी हो जाती थी सबसे

 मनाने पर भी ना मानते थे तब

 हमारी एक मुस्कुराहट को तरसते थे सब

वो इतराना मुंह बिचकाना

नन्ही सी कमरिया को मटकाना

मम्मी का प्यार से थपथपाना

पापा का होले से मुस्कुराना

मनाते मनाते ए

क बार फिर से हमारा गुस्सा हो जाना

भाइयों का हमें चिढ़ाना फिर पास बुलाना

आज टटोलते फिर रहे हैं हम

जिंदगी के उन खूबसूरत कोनों को

वक्त बदला मौसम बदलते रहे

जिंदगी तेरी राहों के हर मोड़ पर

कभी फूल तो कभी कांटे चुभते रहे

याद करके उन लम्हों को

धुंधली सी हो जाती है जिंदगी के

हर दौर की बातें सिसकियां रुकती नहीं

और तेज हो जाती है सांसे

तब लौटने को छटपटाते हैं कदम

 छलक पड़ती है आंखें भूल जाते हैं सब

 याद आती है तो बस बचपन की कुछ।



Rate this content
Log in