तेरा मुझसे प्यार करना
तेरा मुझसे प्यार करना


तेरा मुझसे प्यार करना गलत तो नहीं,
ये हम दोनों जानते परंतु ज़माना नहीं।
तेरे ख़्वाबों खयालों में मैं सदा हूँ सही,
हर लम्हे मेरे बारे में सोचना सही नहीं।
मुझे अपनाने को तैयार हसीन है कई,
हर कोई अपनाने वाली तेरे जैसे नहीं।
आईना नहीं माना तुम मेरे घर का हो,
सुनो ये मेरे घर आने वाली लक्ष्मी हो।
कोई भी मौसम अपने रंग में रंग सके,
तेरी दुआओं के आगे मौसम फीके हैं।
विश्वास करते मोहब्बत पाक-साफ़ है,
सच्चा प्यार लेकिन नसीब में ही नहीं।