STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Others

4  

Sumit. Malhotra

Others

बरसात में बाहर घूमना

बरसात में बाहर घूमना

1 min
7


बरसात का मौसम सबसे ख़ूबसूरत मौसम होता है

आसमान में इंद्रधनुष सात रगों में जब निकलता। 


बरसात में सैर-सपाटा करना अच्छा लगता है, 

बरसात में सैर-सपाटा आनंदमय तो करता है। 


बरसात में बाहर घूमना बहुत ही अच्छा लगता है, 

बेईमान मौसम में दिल में मचलता कोई तूफ़ान है। 


बरसात की बूदों का आनंद लेना अच्छा लगता है, 

घूमने पर आंतरिक शांति और सुकून भी मिलता है।


बरसात की बूदों से सदा हँसना ये पैग़ाम मिला है, 

बरसात की बूदों से सदा मुस्कुरा ये पैग़ाम मिला है।


Rate this content
Log in