शिक्षा
शिक्षा
शिक्षा नहीं तो जीवन बेकार,
कहते हैं, सभी ये बात,
शिक्षा है जीवन की पतवार,
इस से मुंह न मोड़ो।
शिक्षा मतलब सिर्फ किताबी नहीं,
होती है, सांसारिक शिक्षा भी है,
अपने अपने संस्कार की शिक्षा,
जिसके बिना किताबी शिक्षा, अधूरी है
पहले के शिक्षक देते थे पूरा ज्ञान,
अब तो रह गया सिर्फ किताबी,
लोगों को नहीं पता कौन है राम,
कौन है भगवान !
