STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Abstract

3  

Sumit. Malhotra

Abstract

मेरे प्यारे मामा जी।

मेरे प्यारे मामा जी।

1 min
223

मेरे प्यारे मामा जी का जन्म सन् 1948 ई. में था हुआ, 

मामा जी का जन्म भारत में शरणार्थी कैम्प में था हुआ। 


नाना जी की संतान चार बेटे और दो बेटियाँ पैदा थे हुए, 

मेरे एक मामा जी पाकिस्तान में से दुर्भाग्यवश रह गए। 


मेरे बड़े मामा जी हैडमास्टर बनकर रिटायर हो चुके हैं, 

मेरे मझले मामा जी कुछ साल पहले स्वर्ग सिधार गए हैं। 


मेरे छोटे मामा जी वाइस प्रिंसिपल बन कर रिटायर हुए हैं, 

मेरे नाना जी बहुत ही अमीर पटवारी पाकिस्तान में हुए। 


भारत विभाजन के बाद सबकुछ छोड़कर आये थे, 

दुर्भाग्यवश एक बेटा बदकिस्मती से वही रह गया था। 


मेरे नाना जी ने अपने सभी बच्चों को पढ़ाया बहुत था, 

मेरी मासी व मामा को छोड़ बाकी सभी पढ़े लिखे। 


मेरे बड़े मामा जी राजा युधिष्ठिर की तरह ही तो लगे, 

मेरे छोटे मामा जी वाइस प्रिंसिपल के अलावा कवि है। 


मेरे मझले स्वर्गीय मामा जी बहुत ही हसमुख इंसान थे,

सच मुझे अपने तीनों मामा जी पर बहुत ज़्यादा गर्व है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract