STORYMIRROR

Amit Kumar

Abstract

3  

Amit Kumar

Abstract

रूबरू

रूबरू

1 min
414


जब इश्क़ की नुमाइश ने

हमेशा के लिए

दरम्यान फासला ला खड़ा किया

हमें ख़ामोश रहना पड़ा

जाने कब तलक़

हमें बेबाक़ी भूलकर निगाहों की

उन्हें गुनेहगार बनाना पड़ा

रूबरू थे हम दोनों

फिर भी सदियों का फासला

मानो उन दो किनारों की तरह

जो साथ साथ तो चल सकते है

मगर कभी मिल नहीं सकते

क्षितिज उनके मिलने का

आभास तो कराता है मगर

यह एक कोरा भरम है..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract