STORYMIRROR

Amit Kumar

Others

4  

Amit Kumar

Others

सदक़ा

सदक़ा

2 mins
265


मैं बाहों में

पसरने का आदि नही हूं

मैं क़दमों में

बिखरने का

हुनर जानता हूं

जो लोग मेरी

बात नही मानते

मैं उनकी भी बातें

शिद्दत से मानता हूं

यह अलग बात उनकी

जो सौदागर है

धर्म के जाति के

भाषा के मुबाह्शों के

रंग के भेद के

लिंगानुपात के अनुच्छेद के

सामान्य सी बात को

असमान्य बना देते है

मैं उनकी भी सदाक़त का

हुनर जानता हुं

मतों सहमतों से

जो असहमत है रहते

बातों का शिकवा

जो चुगली से कहते

जो लोन दे रहे है

चन्द काग़ज़ के टुकड़े

और बदलें में ले रहे है

ज़िंदा मांसलता के लोथड़े

जो किसानों के नाम

ज़मीदारों को सुदृढ़ कर रहे है

जिनकी चाटुकारिता से

कर्ज़मंद बेबस लाचार मर रहे है

मैं उनके दिलों की भी

ख़बर जानता हूं

वो खुदा तो नही है

पर खुदा हो रहे है

वो काटेंगे उसको

जो वो बो रहे है

अदावत का सदक़ा

सबको है मिलता

p>

किसी को पहले

किसी को बाद में

आज किसी नरभक्षी

वहशत के पुजारी ने

एक मासूम कुसुम को

कुचल दिया मसलकर

हम नामर्दों के समाज में

महिला हो रही है कुंठित

यह कुठा जो उनको

सौंपी गई है देकर

विरासत की धरोहर

एक दिन लौटाएगी वो

उन हिजड़ों को

जो बन रहे है मर्द

मैं ऐसे दोगलों की

नस-नस जानता हूं........

तुम किसी को भी मानो

न भूलों मग़र इंसानियत

घर के बाहर भी अक़्सर

होता है एक घर

वो घर भी किसी मन मन्दिर शिवाला

किसी का है मस्ज़िद वो किसी का गिरजा

कोई सज़दा करता है 

उसे बना गुरुद्वारा

कोई भूल बैठा 

अपनी माँ का ही चेहरा

मग़र मैं अपनी माँ बहन का

चेहरा जानता हूं जो बसता है

हर औरत के चेहरे में

हर ममता के मंदिर में

मै ऐसी दुआओं की

बस एक नज़र चाहता हूं

बस एक नज़र चाहता हूं.......

         


Rate this content
Log in