उम्मीद
उम्मीद
मेरी उम्मीद तुम हो
गर तुम सही हो
तो सब सही है
मेरे लिए तुम
ईश्वरीय वंदना हो
मैं सब में
उसी वंदन का
अक्स देखता हूँ
जिसने हम सबको बनाया है।
मेरी उम्मीद तुम हो
गर तुम सही हो
तो सब सही है
मेरे लिए तुम
ईश्वरीय वंदना हो
मैं सब में
उसी वंदन का
अक्स देखता हूँ
जिसने हम सबको बनाया है।