STORYMIRROR

nutan sharma

Romance

4  

nutan sharma

Romance

मेरी अहमियत

मेरी अहमियत

1 min
296

मेरी अहमियत को अपनी जिंदगी में बस थोड़ा खास बना देना।


जब उदास हूं मैं बस गले से लगा लेना।

उदासी दूर हो जाएगी मेरी।

चाहो तो आजमा लेना।

और मेरी तरफ़ बस थोड़ा मुस्कुरा देना।


मेरी अहमियत को अपनी जिंदगी में बस थोड़ा खास बना देना।


जब ऑफिस से घर आओ।

हाल चाल पूछ लेना।

काम से अगर थक जाऊं मैं।

थोड़ा हाथ बटा देना।


मेरी अहमियत को अपनी जिंदगी में बस थोड़ा खास बना देना।


सबसे मिलकर चलो कोई बात नहीं।

बशर्ते, सबके साथ मुझे न गिन लेना।

सबके साथ गिनोगे अगर तो खास नहीं रह जाऊंगी।

अपनी जिंदगी में थोड़ी अलग से मेरी खास जगह बचा लेना।


मेरी अहमियत को अपनी जिंदगी में बस थोड़ा खास बना देना।


इल्तजा यही है, देखकर कभी बस अनदेखा मत करना।

मेरी अहमियत को बस थोड़ा अहम रखना।

जिंदगी मौके नहीं देती दोबारा कभी।

जो पल मिले हैं, उन्हें खुशी से बिता लेना।


मेरी अहमियत को अपनी जिंदगी में बस थोड़ा खास बना देना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance