शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस
वैसे तो इंटरनेट का जमाना है।
लेकिन हर अच्छे बुरे का पाठ शिक्षक को ही समझना है।
माना इंटरनेट को है, हर प्रकार का ज्ञान।
फिर भी नहीं है, उसे संस्कारों की पहचान।।
शिक्षा यदि शिक्षक ना दे तो जीवन है बेकार।।
ज्ञान के सागर में डुबोकर कर देते जीवन साकार।।
बतलाते हैं लक्ष्य, सिखलाते सबका सम्मान।
शिक्षा देने में भेद न जाने, सब को माने एक समान।
शिक्षक को परिभाषित कर दे ऐसा कोई ज्ञान नहीं।
हारा जब भी बिना आपके मिला सहारा कहीं नहीं।।