STORYMIRROR

Pramila Sharma

Abstract

3  

Pramila Sharma

Abstract

तपस्वी

तपस्वी

1 min
288

जब निकलता है चाँद रात के अंधेरे में,

मिटाने अँधेरा धरा का,

तो देखती हूँ उसे बड़े ग़ौर से

और सोचती हूँ कि यह है कोई तपस्वी,

या अदम्य साहस से भरा अद्भुत जीव,

जिसे हम चाँद कहते हैं।

कालिमा ने उसे चारों तरफ़ से घेरा है,

हृदय में अंधकार का डेरा है।

निरंतर हो रहा है क्षय,

फिर भी उसे नही है भय,

कि एक दिन इस तरह अंधेरे से घिर जाऊँगा 

कि किसी को भी नज़र नहीं आऊँगा।

उसमें तो सिर्फ़ जूनून है 

अमावस की छाती पर पाँव रखकर गुज़र जाने का,

और दूर बहुत दूर उसके इंतज़ार में बैठी 

जगमग करती चाँदनी को वापस लाने का


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract