हिरवा बहन को जन्मदिवस की बधाई
हिरवा बहन को जन्मदिवस की बधाई
मंगल घड़ी की यादों ने,
काका जी और काकी जी की आँखें खुशियों से चमकाईं.
जब नन्ही सी बिटिया के रुप में,
स्वयं लक्ष्मी मैया गोद में थीं आईं.
उनकी आँखों की चमक ने जान्हवी बंग्लोज़ में,
अनोखी रोशनी फैलाई.
बगीचे में कनेर के पेड़ पर बैठी,
एक कोयल ने शान्ति हील अपार्टमेंट तक ये खबर पहुँचाई.
जिसने आभानी परिवार में भी खुशियाँ फैलाईं,
परिवार की सबसे छोटी राजरानी का जन्मदिवस है भाई.
सृष्टि के रचयिता ने,
बड़ी प्यारी सी मुस्कान तुम्हारे अधरों पर है सजाई.
सदा हंसती मुस्कुराती रहो तुम,
इसी कामना संग तुम्हें जन्मदिवस की ढेरों बधाई.
