STORYMIRROR

श्रेया जोशी 'कल्याणी'

Abstract Tragedy

4  

श्रेया जोशी 'कल्याणी'

Abstract Tragedy

हाय राम फिर आई ९वीं जूलाई।

हाय राम फिर आई ९वीं जूलाई।

1 min
16


हाय राम फिर आई ९वीं जूलाई,

आँखें भीगाने को,

तुम्हारी यादों में डूबाने को। 


काहे को तुमने इतनी जल्दी दुनिया से ले ली विदाई,

इस चिंतन से 'कल्याणी' को एक कारण दिया दिखाई,

इसमें तुम्हारी कोई भूल नहीं है भाई,

जगत के संहारक ने यमदूतों को गलत चौखट दिखलाई,

हाय राम फिर आई ९वीं जूलाई।


इसलिए उनसे आजीवन चलेगी लड़ाई,

आपकी एक भूल ने एक हरे भरे उपवन में अगन लगाई,

जिसने एक साथ कई रिश्तों की डोर जलाई,

हाय राम फिर आई ९वीं जूलाई।


समझ नहीं आता कैसे रोकूं मैं यह रुलाई,

जिसने मेरी डायरी भीगाई,

मानो ये शब्द स्याही से नहीं आंसू की बूंदों से लिखे हों भाई,

हाय राम फिर आई ९वीं जूलाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract