खाली हाथ रह गया
खाली हाथ रह गया
बाकी
सब झूठ हैं
इस झूठ में
फंसी जिंदगी है
यह मेरा
यह तेरा
यह उसका
यहां न जाए
तो यह छूट गया
वहां जाते तो
यह मिल जाता
वहां न जाने से
उनसे रिश्ता
टूट गया
वह वस्तु सुंदर था
मिलते मिलते
रह गया
जीवन भर का
अफसोस
रह गया
इन पाने और
खोने के बीच
मृत्यु की बेला
भी आ गई
मुठ्ठी खोला
खाली हाथ था
जीवन भर
पाने खोने
के बीच
जीता रहा
और खाली हाथ
हीं रह गया।
