STORYMIRROR

Ananya Singhal

Abstract

4  

Ananya Singhal

Abstract

पतझड़ सावन बसंत बाहर

पतझड़ सावन बसंत बाहर

1 min
567

एक बरस के मौसम चार 

पतझड़ सावन बसंत बाहर 


आता है सबको मजा 

सर्दी लगती जैसे मिली है सजा 


अपनी अपनी सबकी होती पसंद

आखिर करना क्यों है नापसंद 


रंगीले है ये मौसम 

और मन में इनका कोहराम 


चलो सोचते है कुछ ताज़ा 

जिंदगी तो जनाब है मजा 


सर्दी के मौसम की कैसे तारीफ करू 

दीदार या प्रेम करू 


पसंद में आता है 

अव्वल दर्जे पाता है 


सर्दी की सुबह होती निराली

जल्दी ठंडी हो जाती चाय की प्याली 


बारिश में नहाते झूम के 

फिर बैठते कंबल ओढ़ के 


चारो ओर है हरियाली

बसंत है सबसे प्यारी 


पतझड़ है ज्ञानवान 

बताती जीवन है बलवान 


कहने को ये सब है पाँच 

हरदम चलते हमारे साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract