अद्भुत है ये मिलन
अद्भुत है ये मिलन
पार्वती माँ ने की है तपस्या
हल हुई हैं हर एक समस्या
चाहा दिल से प्रभु भोलेनाथ को
प्रार्थनाओं में कहा है दे दो हमे उनको
साल पर साल है बीते जाए
भोले बाबा की तस्वीर उभरती जाए
प्रसन्न हुए है आज
हमारे प्यारे शिवम
मांगा है हाथ मैया का
देवो के देव ने
स्वागत किया है राजा हिमवान ने
पाया है भाग्यवान अपने आप को गौरी मैया ने
राजी हुए हैं सारे परिवार वाले
बनेंगे दामाद अब भोले
खुश है बहुत सारे
रचाई है शादी अलबेले ढंग से
नज़रे नहीं हठ रही सुन्दर जोड़े से
महाशिवरात्रि की रात्रि है आज आई
भोले सजे है प्यारे दे दो बधाई
बाराती बन के आ गई राक्षसो की टोली
ऐसी विचित्र बारात शायद किसी ने न हो देखी
शाश्वत बंधन है शिवा-शंभू का
शक्ति का रूप है ये अटूट बंधन
शंकर जी ने कहा गौरी से
उमा पति महादेव
कहलाएंगे अब से हम
महादेव शंकर को मनाएंगे हम
मंदिरों की रौनक है अलग सी
खुशी का माहौल है चारो दिशाओं में
यही विशेषता है भारत के त्यौहार में।
