STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Inspirational

3  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Action Inspirational

जीवन क्षणिक है

जीवन क्षणिक है

1 min
114


इस क्षण भर के जीवन में कुछ क्षणों को जी लें जरा, 

आज ये क्षण हमें जो मिला है उसपर न हो किसी का पहरा 

जीवन क्षणिक है, मगर हर एक क्षण है सुनहरा, 

आओ इन सुनहरे क्षणों को हम जी लें जरा।

कल की कोई चिंता नहीं!

बस आज में ही जीना है।

हर एक क्षण जो हमें मिला है, 

ये अनमोल बेशकीमती नमूना है।

इस क्षणिक जीवन में कुछ क्षण अपने लिए भी निकाल लें ज़रा, 

खुद के साथ जीए हम कुछ क्षण!

जिस किसी को आपके हर एक क्षण की जरूरत है, 

उनके साथ भी सुकून से जी लें जरा।

क्यूंकि जीवन क्षणिक है, उन क्षणों को यूँ ही व्यर्थ कभी न करें पड़ा -पड़ा।

जीवन क्षणिक है, उन क्षणों को हम जी लें ज़रा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action