मेरी रोशनी तो सिर्फ आपसे है
मेरी रोशनी तो सिर्फ आपसे है
मेरी रोशनी तो सिर्फ आपसे है ,
ये दीये तो बस यूँ ही जल रहें हैं !
जगमगा रही है जीवन की ज्योति मेरी,
मेरी जन्नत तो सिर्फ आपसे है।
रोशनदान हो गयीं है आपके आने से जिंदगी मेरी
मेरी रोशनी तो सिर्फ आपसे है।
ये दीये तो बस यूँ ही जल रहें हैं!
तेज-पुंज झलक रहा है मुझमें ,
ये तेजस्विता सिर्फ आपसे है।
ग़मों की अन्धकार से दूर पाता हूं खुद को,
मेरी उजाला और आपकी बृजलाला सिर्फ आपसे है।
रोशनी तो सिर्फ आपसे है ,
ये दीये तो बस यूँ ही जल रहे हैं।
रोशनदान हो गयी है जिंदगी मेरी,
ये रोशनी तो सिर्फ आपसे है।
