STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Tragedy Action Fantasy

3  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Tragedy Action Fantasy

नसीब

नसीब

1 min
159

परेशानियां

जीवन का

हिस्सा है

इन

परेशानियों से

निकलना

ही तो

संघर्ष है

संघर्ष

जीवन का

हिस्सा ही नहीं

अहम हिस्सा है

जीवन में

सुख के लिए

काफी

मशक्कत

करना पड़ता है

फिर भी किश्तों में

सुख मिलता है

लाख मेहनत करें हम

मिलता वही है

जो किस्मत में होता है

झंझावातों के बीच

आराम नसीब से ही

मिलता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy