नसीब
नसीब
परेशानियां
जीवन का
हिस्सा है
इन
परेशानियों से
निकलना
ही तो
संघर्ष है
संघर्ष
जीवन का
हिस्सा ही नहीं
अहम हिस्सा है
जीवन में
सुख के लिए
काफी
मशक्कत
करना पड़ता है
फिर भी किश्तों में
सुख मिलता है
लाख मेहनत करें हम
मिलता वही है
जो किस्मत में होता है
झंझावातों के बीच
आराम नसीब से ही
मिलता है।
