STORYMIRROR

Rampratap Bishnoi 29

Others

3  

Rampratap Bishnoi 29

Others

घमंड

घमंड

1 min
205

घमंड हमारे अंदर छुपा हुआ भाव है

जो भावनाओं पर हावी हो जाता है

जैसे दौलत का घमंड ही देख लीजे

जिसके पास दौलत होतीं है वो दो,

कदम आगे और दो गज पैरो को

ऊपर पर रखकर चलता है और,

गरीब को पैरो तले कुचल देता है

घमंड एक अदद मुखौटा है जो

खुद पर हावी जल्द ही हो जाता है,


किसी को दौलत का तो किसी को

शोहरत का किसी को अपने रंग रूप

का तो किसी को कामयाबी का घमंड

कहते है न जब कभी ठोकर लगती है,

तब उतार देता है पूरे चेहरे पर चमक,

नूर, और भर देता है रिश्तों में कड़वाहट

कामयाबी की सीढ़ियों से एक दिन तेरा

भी, पैर फिसलेगा तेरा घमंड ही तुझे,

ही तुझे एक न एक दिन धूल चटवाएगा।



Rate this content
Log in