STORYMIRROR

Rampratap Bishnoi 29

Action

3  

Rampratap Bishnoi 29

Action

प्रार्थना वंदन

प्रार्थना वंदन

1 min
300

हाथ जोड़ कर जब प्रार्थना

करते है तब हमारा मन हमें,

हृदय के उस कोने तक ले 

जाता है जो स्थान पवित्र, 

माना जाता है, जहाँ हम, 

अपने सुख दुःख फरियाद

कर सकते है, कुछ क्षण के, 

लिए अपने अंतरमन में खो।

जाना और ईश्वर से प्रार्थना ,

कर हाथ जोड़े नमन करते,

हुए यहीं प्रार्थना करते


हमारी प्रमाणिकता, हमारा स्वस्थ

हमारा मन विचार किसी न

बैर हो, सभी से भाईचारा।

बना रहे, हर कदम हमारा।

नेकी का हाथ पकड़ कर चले,

ओर हमसे, भूल से भी भूल न

हो किसी, और का बुरा न हो। 

लालच ईर्ष्या से मुक्ति मिले,

तेरी छांव में जीवन सरल, बीते

यहीं प्रार्थना प्रभु से करते है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action