STORYMIRROR

SUBIR KUMAR PATI

Action Inspirational

4  

SUBIR KUMAR PATI

Action Inspirational

मेरे देश का सैनिक

मेरे देश का सैनिक

1 min
23.7K


सरहद पर हर दुश्मन को मुँह तोड़ जबाब जो हैे देता,

हर तूफान और आंधी में भी जो डटके खड़ा हैे रहता,


देश को बचाने के लिए जो हर पल हैे जीता और मरता,

जिसके हिम्मत के सामने आसमान भी है झुकता,


भारत माता का गर्व वो मेरे देश का सैनिक हैे होता

जिस के लिए मैं रात को चैन की नींद हूं सोता,


जिसे देख मन गर्व से फूला न समाता,

जिसके आगे मैं अपना शीश हूं झुकाता,


जिसके शहादत से पूरा देश है रोता,

भारत माता का गर्व वो मेरे देश का सैनिक है होता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action