मेरे देश का सैनिक
मेरे देश का सैनिक
सरहद पर हर दुश्मन को मुँह तोड़ जबाब जो हैे देता,
हर तूफान और आंधी में भी जो डटके खड़ा हैे रहता,
देश को बचाने के लिए जो हर पल हैे जीता और मरता,
जिसके हिम्मत के सामने आसमान भी है झुकता,
भारत माता का गर्व वो मेरे देश का सैनिक हैे होता
जिस के लिए मैं रात को चैन की नींद हूं सोता,
जिसे देख मन गर्व से फूला न समाता,
जिसके आगे मैं अपना शीश हूं झुकाता,
जिसके शहादत से पूरा देश है रोता,
भारत माता का गर्व वो मेरे देश का सैनिक है होता।