ज़िन्दगी का सफर आसान नहीं होता
ज़िन्दगी का सफर आसान नहीं होता
माना की ज़िन्दगी का सफर आसान नहीं होता,
उलझने कई इसमें रोज़ हैे आता,
हर दिन ये नयी चुनौतियां हैे लाता,
जैसे हर दिन के बाद रात है आता।
लेकिन हर दर्द का इलाज़ भी तो है होता,
हर मुश्किल का हल भी है होता,
ये मत सोचो काश ये मेरे साथ ना होता,
क्यूंकि हर रात के बाद दिन भी तो है आता,
कोई गिलास आधा खाली है देखता,
तो कोई आधा भरा है सोचता,
सब कुछ अपने सोच पे निर्भर है करता,
क्यूंकि खुद की ज़िन्दगी खुद के हाथ में ही है होती।
