STORYMIRROR

SUBIR KUMAR PATI

Others Children

4  

SUBIR KUMAR PATI

Others Children

कैसा होता हैे बेटा

कैसा होता हैे बेटा

1 min
23.9K

माँ का लाडला होता है बेटा,

पिता का गर्व होता है बेटा,

घर का बड़ा या हो छोटा,

पर सबका चहीता होता है बेटा।


घर छोड़के उसको भी होना हैं जाता,

उसके आँखों में भी आँसू हैं आता,

लेकिन सबको वो ये जता ना पाता,

क्यूंकि वो होता है बेटा।


माँ की आँखों में जो आँसू देख ना पाता,

पिता का दुःख जो कभी सह नहीं पाता,

हर मुसीबत का समाना डटके जो करता,

वही होता है असली बेटा।


Rate this content
Log in