STORYMIRROR

SUBIR KUMAR PATI

Inspirational

2  

SUBIR KUMAR PATI

Inspirational

ऐसे महान वह है गुरु मेरे |

ऐसे महान वह है गुरु मेरे |

1 min
161

हर भटके को जो जीवन का राह दिखाये,

सब कुछ देके भी जो बदले में कुछ ना चाहे,

खुद जलकर भी जो दूनिया को रोशन है करे,

ऐसे महान वह है गुरु मेरे।

जीवन जीने का हर कला जो सिखाये,

ज्ञान का सागर जो हर किसी में है भरे,

कभी किसी में जो भेद ना करे,

ऐसे महान वह है गुरु मेरे।

इस दुनिया में वह है सबसे न्यारे,

जिनकी हर वाणी से अमृत है झरे,

हो उनका आशीर्वाद तो कोई कभी ना हारे,

ऐसे महान वह है गुरु मेरे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational