STORYMIRROR

Mukesh Kumar Modi

Action Inspirational

4  

Mukesh Kumar Modi

Action Inspirational

भारत के दुश्मनों को चेतावनी

भारत के दुश्मनों को चेतावनी

1 min
23.8K

*भारत के दुश्मनों को चेतावनी*


भारत के शत्रुओं जरा ध्यान से बात मेरी सुन लो

खुद ही तुम सुधरो वर्ना अपनी मौत को चुन लो


जाग उठा भारत सारा अब तुम नहीं बच पाओगे

मार पड़ेगी अंदर की तब सीधे रस्ते पर आओगे


प्रेम के पुजारी हम प्यार मोहब्बत से रहने वाले

कोई भी आघात देश पर कभी नहीं सहने वाले


मेरे प्यारे भारत पर कभी बुरी नजर नहीं रखना

छटी का दूध तुम्हें फिर से पड़ ना जाए चखना


आखिर मेरे प्यारे भारत से ऐसा क्या चाहते हो

क्या हमें रोता देखकर तुम खुद हंसना चाहते हो


छोड़ दो अपना ऐसा घटिया और नापाक इरादा

जड़ से तुम्हें मिटा देंगे ये करते हम तुमसे वादा


कभी ना भूलो भारत का हर बच्चा बच्चा है शेर

दहाड़ मारकर तुम जैसे दुश्मन को कर देगा ढेर।


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Action