STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Action Classics Inspirational

4  

Sumit. Malhotra

Action Classics Inspirational

धन्यवाद अध्यापक गण।

धन्यवाद अध्यापक गण।

1 min
807

जो हमें जीवन देते और गृहस्थी का पाठ पढ़ाते हैं,

वो हमारे घरेलू शिक्षक माता-पिता कहलाते हैं।


उस जीवन के कोरा कागज बिना काम के हैं हम,

जो उस कोरे कागज पर अपने गुणों और शिक्षा से अनमोल बनायेंगे।


ये वो अनुभव के है मेहनती और कर्मठी सिपहसालार,

इनके बताए पथ पर चलेंगे मानकर जो कहना।


सदा प्यार और इमानदारी और सच्चाई का साथ देना,

बैठकर बड़े पदों पर और बनाकर अपना व्यक्तित्व महान।


और जो हमारे व्यक्तित्व को एक नई दिशा दे महान बनाते हैं,

वही हमारे शिक्षक और गुरुजन कहलाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action