बहुत दिनों बाद
बहुत दिनों बाद
बहुत दिनों बाद उनसे मिले हम
खुशहाली का हल सुने हम
खुमारी का नशा छा गया
कैसे कहें हम बस मजा आ गया।
बचपन का हो आया स्मरण
लम्हे जिनको भूल गए हम
भूली बिसरा सब याद आ गया
कैसे कहें हम बस मजा आ गया।
हँसी ठिठोली खूब किए हम
यारों संग जब भी मिले हम
दुख दर्द सारा समाप्त हो गया
कैसे कहें हम बस मजा आ गया।
यारों की टोली फिर साथ लिए हम
उड़धंग बड़ी मौज किए हम
लड़कपन सारा याद आ गया
कैसे कहें हम बस मजा आ गया।
पापा-मम्मी की डांट सुने हम
मनमर्जी भी खूब किए हम
याद कर सब कुछ नशा छा गया
कैसे कहें हम बस मजा आ गया।
