Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

राहुल द्विवेदी 'स्मित'

Action Classics

4.9  

राहुल द्विवेदी 'स्मित'

Action Classics

आँसू सागर हो जाते हैं

आँसू सागर हो जाते हैं

1 min
466


प्रिये तुम्हारी यादों वाले, मौसम दूभर हो जाते हैं ।

तब दिल की धरती से फूटे, आँसू सागर हो जाते हैं...।।


पलकों की सरहद पर ठहरे, सपने जब लाचार खड़े हों ।

स्वाभिमान की बलिवेदी पर, मिटने को तैयार खड़े हों ।

जिद की विषुवत रेखा पर तब, आँसू पत्थर हो जाते हैं...

प्रिये तुम्हारी .............।।


एक तुम्हारी सूरत ही है, जो मन को बहला जाती है ।

बार-बार रुकती धड़कन को, हल्के से सहला जाती है ।

दर्द थकन तन्हाई सारे, तब छू-मंतर हो जाते हैं.....

प्रिये तुम्हारी.......।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action