Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

राहुल द्विवेदी 'स्मित'

Others

4.8  

राहुल द्विवेदी 'स्मित'

Others

आदमी की अक्ल अंधी है

आदमी की अक्ल अंधी है

1 min
472


एक टूटी सी हवेली है ।

दिल यही पहचान तेरी है ।।


आईना वो जानता है दोस्त ;

सबके खातिर जो पहेली है ।


दोस्ती का पूछ ही मत यार ;

ये न तेरी है न मेरी है ।


जिस्म लादे इक सफर में हूँ ;

बस यहीं मेरी कहानी है ।


नेकियाँ बिखरी पड़ी हैं और ;

आदमी की अक्ल अंधी है ।


खूबियों का क्या करूँ 'अस्मित' ;

चंद पैसों में ये' बिकती है ।


Rate this content
Log in