खुद जिए सबको जीना सिखाएं
खुद जिए सबको जीना सिखाएं
खुद जिए सबको जीना सिखाएं
अपनी खुशियां चलो बाँट आयें
है बड़ी खूबसूरत कहानी
जिसको कहते है हम जिंदगानी
इसके हर पल को मोती बनाये
अपनी खुशियां चलो बाँट आयें
छोड़ आये चलो सब गम के किनारे
आओ जुगनू पकड़ लाये सारे
चलो मिलकर आशाओं के दीप जलाये
अपनी खुशियां चलो बाँट आयें
कितना प्यार है दुनिया में देखो
दोनों हाथो में इनको समेटो
चलो सब प्यार का गीत गुनगुनाये
अपनी खुशियां चलो बाँट आयें
सुहाना मौसम है त्योहारों का
चारो तरफ है जगमगाती रौशनी
तोड़ डाले नफरत और अहंकार की दीवारें
अपनी खुशियां चलो बाँट आयें
त्याग दे वैभिचार चोरी नशा हिंसा
भसम हो जाए जालिमों की मंशा
भाईचारे समर्पण का नारा लगाएं
अपनी खुशियां चलो बाँट आयें
क्या खोया क्या पाया सब मोह माया
झूट फरेब लालच ने सबका घर जलाया
करें खुद पर यकीन का बिगुल बजाएं
अपनी खुशियां चलो बाँट आयें
खुद जिए सबको जीना सिखाएं
अपनी खुशियां चलो बाँट आयें।
