STORYMIRROR

Palak Inde

Abstract Drama Tragedy

4  

Palak Inde

Abstract Drama Tragedy

रास्ते

रास्ते

1 min
426

नाराज़ वो हमसे थे कुछ इस तरह

मगर वो खुद से भी खफा हो गए

सपने टूटते देख मेरे

उनके ख्वाब भी तबाह हो गए


हम साथ नहीं रह सकते

वो खुद मुझसे दूर हो गए

चेहरे पर झूठी मुस्कान थी

कुछ इस कदर, हम दोनों मजबूर हो गए


नज़रें मिलाये बिना ही

हम उनके मुखातिब हो गए

जो फैसले हमें नामंज़ूर थे

वही अब मुनासिब हो गए


हम उनके बहुत करीब थे

हमेश के लिए, उनसे दूर जो हो रहे थे

वो बन्द आँखें नम हो गईं

आखिरी बार, उन्हें देख जो रहे थे


हम मुस्कुराते हुए उनसे दूर चल दिए

जान बूझकर, अपने रास्ते बदल दिए

वो बदलते रास्ते 

कभी तो टकराएँगे

ये सोच...हम उनका इंतज़ार कर रहे थे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract