एक मुलाकात--- जिंदगी से
एक मुलाकात--- जिंदगी से
जिंदगी आजा--- तेरे साथ
चाय पर मुलाकात करते हैं,
गर्मागर्म चाय के लुत्फ उठाते हैं और
कुछ संगीन मसलों पर,
चर्चा के दौर चलाते हैं,
गैस पर रखकर-- चाय का पानी,
अपने तनाव को-- भाप के संग उड़ाते हैं,
अदरक -इलायची के संग- संग
कुछ प्यार की महक मिलाते हैं,
जिंदगी-- तेरी दी कड़वाहट में,
थोड़ी चीनी की मिठास मिलाते हैं,
प्रेम -भावनाओं का दूध मिलाकर,
एक कड़क सी चाय बनाते हैं
खनकती प्यालियों के संग संग---
कुछ किस्से दम पर रखते हैं,
आजा जिंदगी-
--
चाय पर मुलाकात करते हैं
आ,बैठ,कुछ करीब आ कर,
तू भी तो थक गई होगी---
मेरे संग भागते भागते,
तो चल आजा,
चाय का एहतमाम करते हैं,
स्टोरी मिरर के दोस्तों को भी
चाय पर आमंत्रित करते हैं,
आओ यारों----
चाय की गरमा गरम प्यालियां खनकाते हैं,
आज ऑनलाइन के बजाए,
रूबरू मुलाकात करते हैं,
कुछ आपकी सुनते हैं,
कुछ अपनी सुनाते हैं
चाय के संग संग--
गपशप लगाते हैं
आशिकों की आशिकी है--
यारों की यारी है,
चाय की प्याली के बहाने---
जिंदगी से मुलाकात की तैयारी है।