,आ,चल! फिर से मिल जाते हैं
,आ,चल! फिर से मिल जाते हैं


जिंदगी की हसीन राहों पर
चलते चलते--
आ जाते हैं--
कुछ मोड़,
खूबसूरत, दिलनशी
दिलकश---मोड़---
कुछ तल्ख--
कुछ अनजान,
कुछ जाने- पहचाने,
इन दिल फरेब मोड़ो
से आते-जाते
मिल गए तुम--
जाने- अनजाने,
इस खूबसूरत राह
में चले थे--
साथ मिलकर,
प्यार था, जज्बात थे,
हम तुम दोनों
साथ थे !
फिर कुछ
यूं
बद गुमान हुए,
कि, मोड़ मुड़ गए---
अलग-अल !ग
आओ !
अब,सब तल्खियां
मिटा लेते हैं,
चलो ना !
उसी प्यार के पथ पर
वापस मिल जाते हैं
उसी मोड़ पर---
जहां हुए थे जुदा,
आ चल !
फिर से मिल जाते हैं !