🇪🇬🇪🇬🇪🇬 आजादी🇪🇬🇪🇬🇪🇬
🇪🇬🇪🇬🇪🇬 आजादी🇪🇬🇪🇬🇪🇬


कितने आज़ाद हैं हम ???
भारत प्यारा देश हमारा
स्वतंत्र भारत के आभास से------
उठती मन में----- प्रेम-हिलोर
---- सपनों की रंगीली पतंग-----
निर्बाध भाव से जब नील गगन में
उड़ती है----- तब मन में एहसास है जगता------
क्या वाकई, हम आजाद हैं???
आजादी के पर्व पर ही जगती--- क्यों
देशभक्ति की याद है??
खून नसों में जोश मारता
अंग अंग पुलकित हो जाता
देश भक्ति के गाने गाते---
सब कुछ फिर फिल्मी हो जाता
घरों, दुकानों और गाड़ियों पर
तिरंगा, शान से सज जाता
16 अगस्त को फिर तुरंत ही-----
खुमार ,देश प्रेम का मिट जाता
देश की शान तिरंगा-----
सड़कों पर बिखरा नजर आता
कहने को हम आजाद हैं----- और देश भी आजाद है
पर सोचो तुम दिल में अपने------
क्या सच में हम आजाद हैं????
राजनीति की मलिन चादर में
लिपट आजादी सिसक रही
नेताओं की पलित छवि से
घुट घुट कर---- दम तोड़ रही
आतंकी हमलों से
त्रस्त देश की जनता है
दंगों, धरनों और स्वार्थ का
अपने देश पर कब्जा है
आज 77 वीं वर्षगांठ पर
अहद हमें यह करना है-----
भगत सिंह ,शेखर, बिस्मिल को
पुनर्जन्म अब लेना है
भारत माता के शीश को
झुकने कभी ना देना है
अपने तिरंगे को
विश्व के मस्तक पर फहराना है
भारतवर्ष का नाम हमें
अर्श तक पहुंचाना है
हम सच में है आजाद
यह दुनिया को दिखाना है
आज अपना तिरंगा प्यारा
घर-घर में फहराना है
वंदे मातरम
भारत माता की जय