STORYMIRROR

मानव सिंह राणा 'सुओम'

Abstract

4  

मानव सिंह राणा 'सुओम'

Abstract

मतदान

मतदान

1 min
361

मतदान का एक पर्व मनाये।

आओ हम सभी बूथ पर जाएँ।


आओ हिल मिल कर ये ही गाएं।

अब राष्ट्र प्रेम की अलख जगाएं।


लालच में नहीं वोट गंवाये।

खुद ही अपनी तकदीर बनाएं।


सही वोट से विकास को लायें।

बाद में अँसुयां न कभी बहाएं।


सबसे पहले तुम मतदान करो।

फिर घर आकर ही जलपान करो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract