STORYMIRROR

saru pawar

Abstract

4  

saru pawar

Abstract

आईना

आईना

1 min
228

आज आईना कुछ केह रहा था

  बिखरी हुँई मेरी लटों पें हस रहा था

हाँ सफेदी झाँक रही थी कही उनमें भी

 

अब उन्हीं से शायद बुढापा झाँक रहा था

पुछाँ उसने याद हूँ क्या में

जिसने तुझे पेहचान थी दी

जब तु माँ की नकल मुझ में देख करती थी पगली

जवानीं की पेहचान भी तुझको ,

  

मुझमें झाँक कर ही मिली थी

तु तो तब क्या लगति थी सुंदर

परियों सी लगति थी खुबसुरत


और सजति थी राजकुमारीयों सी तू  

कहाँ गई तेरी ओ नजाकत

उलझी हुँई सि लटे है तेरी

नुर कुछ खोया सा है

  और उलझी तु है कहाँ


पगलि यों खोते नही अपने से रिश्ता 

कुछ खयाल अपना भी रख लिया कर

क्या थी और क्या बन गई तू

अपने से ही पूँछलिया कर


हाँ अब वादा कर प्रियें

दिन मे ऐक बार तो तु मुझ में झाँक लिया कर

सजेगी -सवरेगी अपने लिऐ तू

आज ये वादा इस आईने से कर। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract