माँ के साथ
माँ के साथ
1 min
7
हर,पल सुकुन है
माँ का आंचल मुझे है प्यारा
माँ के बिना मुश्किल गुजारा
माँ दोस्त ..
माँ बेहना
माँ ही गुरु
माँ से होती में रूबरु..
माँ प्यारी..
मैं माँ की दुलारी
उसकी आँख का तारा में
माँ है मेरी रोशनी..
माँ के साथ
हैं हर पल सुहाना
माँ के बगैर सूना
मेरा जीवन गाना।
